अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं के लिए सिलेक्शन ट्रायल में अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं के लिए सिलेक्शन ट्रायल में अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
चिंकी यादव ने प्रथम और एश्वर्य प्रताप ने द्वितीय स्थान हासिल किया
खेल मंत्री ने की खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना
भोपाल : बुधवार, फरवरी 10, 2021, 20:24 IST
मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की प्रतिभावान स्टार खिलाड़ी चिंकी यादव ने दिल्ली में आयोजित तृतीय एवं चतुर्थ चयन ट्रायल के फायनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दिल्ली में आयोजित तृतीय चयन ट्रायल में चिंकी यादव ने 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल इवेन्ट के क्वालीफिकेशन राउण्ड में जहाँ 579 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं, वहीं फायनल राउण्ड में 37 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। चिंकी यादव ने अपने शीर्ष स्थान को कायम रखते हुए आज हुए चतुर्थ चयन ट्रायल में भी शानदार प्रदर्शन किया और क्वालीफिकेशन राउण्ड में 384 अंक तथा फायनल राउण्ड में 37 अंकों के स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर रही।
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली में आयोजित सिलेक्शन ट्रायल में चिंकी यादव के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चैम्पियन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त कर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने एश्वर्य प्रताप सिंह और सुनिधि चौहान के प्रदर्शन की भी सराहना करते हुए खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। संचालक, खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन ने शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों को मिली सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शूटिंग अकादमी के माध्यम से खिलाड़ियों को वल्र्ड क्लास सुविधाएँ और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल रहा है। खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर सफलता अर्जित कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पुरूष वर्ग की सीनियर 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में चौथे चयन ट्रायल के क्वालीफिकेशन राउण्ड में जहां 628.7 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे वहीं उन्होंने फायनल राउण्ड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 252.6 का स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
इसी तरह अकादमी की खिलाड़ी सुनिधि चौहान तीसरे ट्रायल के क्वालीफिकेशन राउण्ड में 1170 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही।फायनल राउण्ड में उन्होंने 456 का स्कोर कर दूसरा स्थान अर्जित किया। आज खेले गए चतुर्थ चयन ट्रायल के फायनल में 420.4 अंक के साथ पांचवे स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है कि उक्त खिलाड़ी शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री जसपाल राणा, सुश्री सुमा सुरूर, श्रीमती सुनीता लाखन, श्री जयवर्धन सिंह, श्री वैभव शर्मा, ओशिन टवानी और अपराजिता सिंह से शूटिंग खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे है।
बिन्दु सुनील/महेन्द्र व्यास
- Charity’s pharma investments raise questions around transparency and accountability - March 4, 2021
- AHA News: Calming Us Down or Revving Us Up, Music Can Be Good for the Heart - March 4, 2021
- वयोवृद्ध नर बाघ हुआ अस्वस्थ - March 4, 2021
- Albumin provides no benefit to hospitalized patients with advanced liver disease - March 4, 2021
- New Coronavirus Variant Out of Brazil Now in 5 U.S. States - March 4, 2021
- वन विहार में नाइट सफारी होगी शुरू - March 4, 2021
- Czechs launch mass testing to battle COVID surge - March 4, 2021
- Could Taking a Swing at Golf Help Parkinson’s Patients? - March 4, 2021
- राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा प्रो. रेणु जैन को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त - March 4, 2021
- Natural compound exhibits almost ideal male contraceptive effects in pre-clinical studies - March 4, 2021