कर संग्रहण के लिए मिशन मोड में कार्य करें : मुख्यमंत्री श्री चौहान
कर संग्रहण के लिए मिशन मोड में कार्य करें : मुख्यमंत्री श्री चौहान
बेहतर कर संग्रहण के लिए सभी विभाग बधाई के पात्र
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न विभाग की राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की
भोपाल : बुधवार, फरवरी 3, 2021, 19:39 IST
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी विभाग कर संग्रहण के लिए मिशन मोड में कार्य करें। नागरिकों को जागरूक कर अधिक से अधिक कर संग्रहण किया जाये तथा कर अपवंचन रोकने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाए। कर संग्रहण के लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के अधिकारी मिलकर कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की चुनौती के बावजूद जी.एस.टी. सहित अन्य करों के संग्रहण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इसके लिए सभी संबंधित विभाग बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कर संग्रहण वाले विभिन्न विभाग की राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन. मिश्रा और प्रमुख सचिव श्री मनोज गोविल आदि उपस्थित थे
जीएसटी से 4542 करोड़ रूपए मिलेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जीएसटी संग्रहण में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य है। राज्यांश के रूप में मध्यप्रदेश को 4542 करोड़ रूपए मिलेंगे, जिसमें से 3866 करोड़ रूपए प्राप्त हो चुके हैं। यह कोरोना संकट काल में बड़ी राहत है।
वैट में इस माह 17 प्रतिशत की वृद्धि
वेट संग्रहण में प्रदेश में जनवरी माह की प्राप्ति गत वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। आगामी माहों में भी अधिक संग्रहण का अनुमान है।
आबकारी आय में वृद्धि
प्रदेश की आबकारी आय में भी जनवरी माह में गत वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई है। गत वर्ष जनवरी माह में 839 करोड़ की राजस्व प्राप्ति थी, इस वर्ष जनवरी में 928 करोड़ रूपये रही है।
2 प्रतिशत ड्यूटी कम करने से स्टाम्प एवं पंजीयन राजस्व में उछाल
स्टाम्प एवं पंजीयन राजस्व की समीक्षा में पाया गया कि गत दिसम्बर माह में 2 प्रतिशत ड्यूटी कम करने से गत वर्ष की तुलना में 94 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हुई। जनवरी माह में 19 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।
खनिज आय में 25 से 30 प्रतिशत वृद्धि
खनिज आय में सितम्बर 2020 से अभी तक लगभग 25 से 30 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जनवरी माह में 553 करोड़ रूपये खनिज राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि गत वर्ष जनवरी में 428 करोड़ रूपए प्राप्त हुआ था।
वाहनों की बिक्री कम
परिवहन राजस्व में जनवरी माह में कमी आई है। इसका एक प्रमुख कारण वाहनों की बिक्री में कमी है। केवल ट्रेक्टर्स की बिक्री बढ़ी है। ट्रेक्टर्स पर पंजीयन शुल्क 01 रूपए तथा रोड टैक्स शून्य है।
नई खनिज खदानों के आवंटन का कार्य तेजी से करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में खनिज खदानों के आवंटन का कार्य तेजी से किया जाये।
पंजीयन के लिए न जाना पड़े उप-पंजीयक कार्यालय
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्री सुविधा पर विचार कर रही है, जिससे जमीन के पंजीयन के लिए नागरिकों को उप-पंजीयक कार्यालय जाना नहीं पड़ेगा।
बकाया का वन टाइम सेटलमेंट करें
मुख्य सचिव श्री बैंस ने कहा कि बकाया जीएसटी की वसूली के लिए वन टाइम सेटलमेंट किया जाये। प्रदेश में सरल समाधान योजना के अंतर्गत 146 करोड़ 53 लाख रूपये के बकाया जीएसटी की वसूली की जा चुकी है।
पंकज मित्तल
- Penfolds Unveils Inaugural California Collection - March 5, 2021
- More Data Suggests New Coronavirus Variants Weaken Vaccines, Treatments - March 5, 2021
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने दी मुख्यमंत्री को बधाई - March 5, 2021
- Rio tightens restrictions as COVID surges in Brazil - March 5, 2021
- Moderna COVID Vaccine Can Sometimes Trigger Delayed Skin Reactions - March 5, 2021
- 21वीं सदी में शिक्षक-शिक्षा का कायाकल्प विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 5-6 मार्च को : राज्यमंत्री श्री परमार - March 5, 2021
- When does a cancer first arise? - March 5, 2021
- U.S. Hispanics at High Heart Disease Risk and Many Go Untreated: Report - March 5, 2021
- जिद ..जज़्बे.. जुनून का ही नाम है शिवराज सिंह चौहान - March 5, 2021
- Two hundred nine US counties face a crisis in staffing ICUs that care for COVID-19 patients - March 4, 2021