मंत्री श्री डंग ने आगर-मालवा और शाजापुर में सोलर पार्क स्थलों का किया निरीक्षण
मंत्री श्री डंग ने आगर-मालवा और शाजापुर में सोलर पार्क स्थलों का किया निरीक्षण
भोपाल : गुरूवार, फरवरी 4, 2021, 15:27 IST
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बुधवार को आगर-मालवा, शाजापुर और नीमच जिले में स्थापित होने वाली सौर ऊर्जा परियोजना स्थल का निरीक्षण किया। श्री डंग ने कहा परियोजना पूर्ण होने पर राज्य को सस्ती बिजली मिलने के साथ पर्यावरण संरक्षण भी होगा। श्री डंग ने बताया कि इस सौर परियोजना का कार्य नवम्बर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। उत्पादित बिजली प्रदेश के अतिरिक्त भारतीय रेलवे को भी दी जाएगी। प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम श्री दीपक सक्सेना भी इस अवसर पर मौजूद थे।
श्री डंग ने बताया कि आगर-मालवा जिले में 550 मेगावाट का सोलर पार्क स्थापित करने के लिये आगर तहसील के ग्राम माधवपुर, बिजनाखेड़ी, कसाइ देहरिया, करवाखेड़ी, लाड़वन, पिपलियाकुमार, दुधपुरा की 578 हेक्टेयर राजस्व भूमि और किसानों से 51 हेक्टेयर भूमि सहमति के आधार पर ली जाएगी। इसी तरह सुसनेर तहसील के ग्राम पालड़ा, नाहरखेड़ा उमरिया पिपल्यान की 775 हेक्टेयर भूमि शामिल है। आगर-मालवा जिले में कुसुम बी योजना के प्रथम चरण में 69 सोलर पम्प और द्वितीय चरण के 288 पम्प स्थापित किये गये हैं। यहां 29 सोलर पम्प स्थापनाधीन हैं। सौर ऊर्जा परियोजना के स्थल चयन में बंजर भूमि का चयन किया गया है।
शाजापुर जिले में शाजापुर एवं मोमिन बड़ोदिया तहसील के कुल 11 ग्रामों की 1272.822 हेक्टेयर पड़त भूमि पर सोलर पार्क की स्थापना के उपरांत 450 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इस परियोजना की लागत लगभग 1800 करोड़ रूपये है। सोलर पार्क के लिए शाजापुर तहसील के ग्राम हनौती में 164.61 हेक्टेयर, सूरजपुर में 53.74 हेक्टेयर तथा लालपुर में 173.572 हेक्टेयर कुल 391.922 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। इसी तरह मोमिन बड़ोदिया तहसील के ग्राम जावदी में 53.24 हेक्टेयर, परसुला में 137.02 हेक्टेयर, फावका में 22.62, धतरावदा में 218.2, देहरीपाल में 154.66, चैमा में 55.5, बुरलाय में 95.23 तथा बिजनखेड़ी में 144.43 हेक्टेयर कुल 880.9 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। इस प्रकार शाजापुर एवं मोमिन बड़ोदिया तहसील के 11 ग्रामों में कुल 1272.822 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है।
सुनीता दुबे
- What to do when a mammogram shows swollen lymph nodes in women just vaccinated for COVID - February 25, 2021
- COVID No More Deadly for People With Asthma, Large Study Shows - February 25, 2021
- ग्रामीणों ने बनाई गौ-शाला, फसल नुकसान और सड़क दुर्घटना घटी - February 25, 2021
- Trial finds no overall effect of statins on muscle pain - February 25, 2021
- Diet Change Cured One Woman’s Rare Leg Ulcers - February 25, 2021
- सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिये सशक्त यातायात प्रबंधन आवश्यक-एडीजी श्री सागर - February 25, 2021
- Regular breast checks by trained health workers linked to fewer breast cancer deaths in India - February 25, 2021
- AHA News: What’s Safe Once You’ve Had Your COVID-19 Vaccine? - February 25, 2021
- 10 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को ईमेल, व्हाट्सएप एवं एसएमएस से मिलेंगे बिजली बिल - February 25, 2021
- Moderna S. Africa variant-specific vaccine ready for testing: company - February 25, 2021