हर शहर सुंदर, स्वच्छ तथा सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
हर शहर सुंदर, स्वच्छ तथा सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
नगरों का सुनियोजित विकास हो अनियोजित नहीं
हर नगर का पाँच साला रोडमैप बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 366.29 करोड़ की 19 जल-प्रदाय योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण/भूमि-पूजन किया
भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 5, 2021, 18:22 IST
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के हर शहर को सुंदर, स्वच्छ और बुनियादी सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए तेज गति से कार्य किया जा रहा है। हर नगर का पांच साला रोडमैप बनाया जा रहा है, जिसके अनुसार सुनियोजित विकास होगा। नगरों में सभी भाई-बहनों के पक्के मकान हो जायें, इसका प्रयास सरकार कर रही है। पथकर व्यवसाइयों को रोजगार के लिए 10 हजार रूपए बिना ब्याज और बिना गारंटी के ऋण दिलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों की 19 जल प्रदाय योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इनमें से 225 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण और 142 करोड़ की 7 योजनाओं का भूमि-पूजन हुआ। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस.भदौरिया भी वी.सी. के माध्यम से उपस्थित रहे।
हर पात्र परिवार का बने आयुष्मान कार्ड
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड बनवाये। आयुष्मान कार्ड से साल में 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज चिन्हित निजी अस्पतालों में भी मिलता है।
हर नगर स्वच्छता में आगे रहे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर नगर स्वच्छता में आगे रहे, ऐसे प्रयास किए जायें। स्वच्छता से स्वास्थ्य का सीधा संबंध है। सभी नगरों में सीवरेज सिस्टम बनाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के साथ नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जाये।
पहले हेंडपंप से पानी लेते थे, अब नल से आ रहा है पानी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय निकायों के नागरिकों से वी.सी. के माध्यम से संवाद भी किया। गुना की नागरिक मंजू कुशवाह ने बताया कि पहले उन्हें हेंड पंप से पानी लेना पड़ता था, अब घर पर ही नल से पानी मिल रहा है।
नर्मदा पेयजल योजना से अब प्रतिदिन पानी मिलता है
मुख्यमंत्री श्री चौहान को संवाद के दौरान पीथमपुर की श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि पहले नगर में 2-3 दिन छोड़कर पानी मिलता था। अब नर्मदा पेयजल योजना से हर दिन पर्याप्त पेयजल मिल रहा है। इससे नगर की सभी महिलाएँ खुश हैं।
गर्मियों में आती थी पानी की समस्या
मुख्यमंत्री श्री चौहान को बड़ा मलहरा नगरीय निकाय के श्री देवशंकर शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में पहले गर्मियों में पानी की बहुत समस्या आती थी। नई पेयजल योजना आ जाने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी। क्षेत्र में काठन सिंचाई परियोजना भी आ रही है, जो क्षेत्र के लिए वरदान सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पेयजल योजना को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बड़ा मलहरा महाविद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू किया जाएगा।
शहरों में हर घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ पानी
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शहरी पेयजल योजनाओं के माध्यम से अब हर घर तक नल से स्वच्छ पानी पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। जिन पेयजल योजनाओं का आज शिलान्यास हुआ है, वे शीघ्र पूर्ण होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में नगरीय विकास विभाग की योजनाओं सहित सभी विभागों की योजनाओं में अग्रणी है। इस दौरान प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास और श्री मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
142 करोड़ की 7 योजनाओं का भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एडीबी योजना में नगर परिषद धामनोद की 19 करोड़ 55 लाख, नगर परिषद जेरोनखालसा की 21 करोड़ 50 लाख, नगर परिषद कारी की 20 करोड़ 29 लाख, नगर परिषद लिधोराखास की 20 करोड़ 52 लाख और विश्व बैंक योजना में नगर परिषद बड़ा मलहरा की 25 करोड़ 90 लाख, नगर परिषद सेवढ़ा की 26 करोड़ 52 लाख और नगर परिषद नईगढ़ी की 7 करोड़ 51 लाख की जल-प्रदाय परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने का लाभ लगभग 93 हजार नागरिक को मिलेगा।
225 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लोकार्पित 12 जल-प्रदाय योजनाओं से 12 नगर के लगभग 4 लाख 80 हजार नागरिक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में नगर परिषद हनुमना की 13 करोड़ 35 लाख, नगर परिषद अमानगंज की 12 करोड़ 89 लाख, नगर परिषद नागोद की 18 करोड़ 18 लाख, नगर परिषद कुरवई की 11 करोड़ 94 लाख, नगर परिषद बुधनी की 7 करोड़ 34 लाख, नगर परिषद गोविंदगढ़ की 8 करोड़ 37 लाख, नगर परिषद भानपुरा की 7 करोड़ 92 लाख, नगर परिषद बड़ौद की 7 करोड़ 29 लाख, नगर पालिका उमरिया की 14 करोड़ 70 लाख और नगर परिषद छापीहेड़ा की 4 करोड़ 95 लाख की जल-प्रदाय परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमृत मिशन में नगर पालिका परिषद गुना की 29 करोड़ 88 लाख और नगर पालिका पीथमपुर की 87 करोड़ 69 लाख की जल-प्रदाय परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
पंकज मित्तल
- Health Highlights: March 5, 2021 - March 6, 2021
- मंत्री श्री सिंह और राज्यमंत्री श्री कांवरे “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित - March 6, 2021
- Not Only Benefits, Anise Can Also Cause Harm To The Body - March 6, 2021
- Serbia to impose weekend curbs after virus surge - March 6, 2021
- How Moving the Homeless to Hotels During the Pandemic Helps Everyone - March 5, 2021
- शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी के परिवार को मध्यप्रदेश सरकार एक करोड़ रूपये, एक मकान तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी - March 5, 2021
- Aishwarya Rai के चेहरे पर क्यों नहीं दिखता उम्र का असर, इन घरेलू नुस्खों में छिपा है इसका राज! - March 5, 2021
- Pandemic ratchets up pressure on people with substance use disorder - March 5, 2021
- AHA News: Why Did Yankees Manager Get a Pacemaker, and How Does It Work? - March 5, 2021
- राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह 6 मार्च को करेंगे कलेक्टर्स से चर्चा - March 5, 2021