हस्तशिल्प कैलेण्डर ऐतिहासिक और सांस्कृति धरोहर का बैजोड़ संग्रह: मंत्री श्री भार्गव
हस्तशिल्प कैलेण्डर ऐतिहासिक और सांस्कृति धरोहर का बैजोड़ संग्रह: मंत्री श्री भार्गव
हस्तशिल्प विकास निगम का कैलेण्डर लोकार्पित
भोपाल : मंगलवार, फरवरी 9, 2021, 18:27 IST
लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा तैयार किया गया वर्ष 2021 का कैलेण्डर, प्रदेश की हस्तशिल्प गतिविधियों के साथ-साथ एतिहासिक, पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक धरोहर का बैजोड़ संग्रह है। उन्होंने यह बात मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय में कैलेण्डर के लोकार्पण अवसर पर कही।
इस अवसर पर संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रबंध संचालक श्री राजीव शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के डिजिटल कलेण्डर के साथ स्थानीय हस्तशिल्प गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का काम कलेण्डर के माध्यम से किया गया है। उन्होंने बताया कि कलेण्डर में भेड़ाघाट जलप्रपात, खजुराहो के मंदिर, ओरछा का राम मंदिर, महेश्वर के मंदिरों के साथ-साथ महेश्वर की साड़ियों, भोपाल का धरोजी और जरी वर्क, टीकमगढ़ और दतिया का पीतल वर्क, ग्वालियर का स्टोन, टेराकोटा, पेपरमेसी वर्क को दर्शाया गया है।
उन्होंने बताया कि यह कलेण्डर मृगनयी के शो-रूम में आमजन को विक्रय के लिये भी उपलब्ध रहेगा।
अनिल वशिष्ठ
- मुख्यमंत्री को पारिजात का पौधा किया भेंट, कदम और तुलसी के पौधे लगाये - March 6, 2021
- खाना पकाने के लिए सरसों के तेल का करें इस्तेमाल, करता है कई बीमारियों को दूर-देता है जीवनरक्षक फायदे - March 6, 2021
- Italy extends regional coronavirus lockdowns - March 6, 2021
- सहकारिता एवं लोक-सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. भदौरिया ने लगाया आम का पौधा - March 6, 2021
- Call me, maybe? Study probes how people connected during the pandemic - March 6, 2021
- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द 7 मार्च को दमोह के सिंग्रामपुर में जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे - March 6, 2021
- Swelling after COVID-19 shots may cause cancer false alarms - March 6, 2021
- Ideal Institute of Pharmacy Vacancy for Assistant Professor and Associate Professor - March 6, 2021
- Lockdowns Tied to Temporary Drops in Illicit Drug Seizures - March 6, 2021
- निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा- लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव - March 6, 2021