Health Tips Be Careful Bael Juice Syrup Vine Juice Is Not For Everyone Know The Disadvantages Of Drinking It
गर्मियां शुरू होने वाली है. ऐसे में लोग ठंडे-ठंडे शरबत पीना शुरू कर देते हैं. अगर आप भी गर्मियां आते ही अपनी डायट में शरबत शामिल करते हैं तो आपको थोड़ी सी सावधानी बरतनें की जरूरत है. जी हां, कुछ शरबत ऐसे हैं जो सभी के लिए नहीं है इन्हीं में से एक है बेल का शरबत. आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताएंगे कि बेल के शरबत के क्या फायदे हैं और किन लोगों के लिए नहीं है बेल का शरबत अच्छा.
किन लोगों के लिए नुकसानदायक है बेल का शरबत-
– बेशक बेल का शरबत गर्मियों में बहुत फायदा करता है लेकिन डायबिटीज के मरीजों को बेल का शरबत नहीं पीना चाहिए क्यों कि इसको बनाते समय इसमें चीनी डाली जाती है.
-हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं या इसकी दवा चल रही है तो ऐसे लोगों के लिए भी बेल का शरबत नहीं है.
-कार्डियाक पेशेंट हैं तो बिल्कुल ना लें बेल का शरबत. अगर आप बेल का शबरत ले रहे हैं तो डॉक्टर से जरूर बात करें. दरअसल, बेल का शरबत बॉडी को वॉटर लेवल चेंज करता है.
-अगर आप कोई दवा ले रहे हैं या फिर आपकी उम्र 30 से अधिक है तो आपको बेल का शबरत लेते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
-बेशक आप एकाध गिलास बेल का शरबत पी सकते हैं लेकिन रोजाना डायट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से जरूर कसंल्ट करें.
बेल के शरबत के फायदे-
-ये पेट को बहुत ठंडा रखता है.
-ये आसानी से डायजेस्ट होने वाला है.
-इसके सेवन से गैस और कब्ज की समस्या दूर होती है.
-बेल का शरबत टीनेजर्स और यंग एडल्ट्स के लिए बहुत अच्छा है. इतना ही नहीं, 30 से कम उम्र के लोग बेल का शरबत आसानी से पी सकते हैं.
-खून साफ करने में मदद करता है.
-बेल एक ऐसा फल है जो पेड़ से टूटने के बाद भी कई दिन तक सही रहता है.
-बेल में कई न्यूट्रिशंस जैसे प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन और विटामिन C उच्चे मात्रा में पाया जाता
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
- Health Tips: थायराइड को करना चाहते हैं कंट्रोल, डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स - February 27, 2021
- What Foods Are Good and Bad for Sjogren’s Syndrome? - February 27, 2021
- Shedding light on neural activities with LEDs - February 27, 2021
- FDA Set to Approve Third COVID Vaccine - February 27, 2021
- संत रविदास जी के संदेश को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ें- मुख्यमंत्री श्री चौहान - February 27, 2021
- Alzheimer’s May Strike Women and Men Differently - February 27, 2021
- Genomic Data Commons provides unprecedented cancer data resource - February 27, 2021
- दमोह प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री मन्नू लाल के घर किया भोजन - February 27, 2021
- As Climate Change Lengthens Allergy Season, Pollen Travels Farther - February 27, 2021
- Development of an electroceutical to drastically reduce high-risk, preterm labor - February 27, 2021