कोलेस्ट्रॉल और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद है पिस्ता

    0
    193
    कोलेस्ट्रॉल और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद है पिस्ता

    पिस्ता इंसुलिन के लेवल और रक्त संचार को नियंत्रित करता है। ब्लड शुगर में बदलाव होने पर मुंहासे होते हैं जिसके लिए पिस्ता बेहद गुणकारी है। इसमें सेलेनियम तत्व प्रचुर मात्रा में होता है जो चमड़ी की जलन और दाग-धब्बों से बचाता है।

    पिस्ता में विटामिन-सी, ई होता है जो सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में मददगार होता है।
    त्वचा की नमी बनाए रखने में यह उपयोगी होता है।

    कोलेस्ट्रॉल और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद है पिस्ता

    पिस्ता में कारोटेनस अधिक मात्रा में होता है जो बॉडी को ऑक्सीडेटिव फ्री रेडिकल बदलाव होने से बचाता है।
    इसमें मौजूद फायटोस्ट्रॉल खाद्य पदार्थों से मिलने वाले कोलेस्ट्रॉल को घटाता है। यह ब्लड में बुरे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को भी कम करता है।
    आंखों का भी दोस्त है पिस्ता। इसमें कारोटेनाइड्स होते हैं जो उम्र बढऩे से आंखों को होने वाली क्षति या मोतियाबिंद जैसे रोगों से बचाव करते हैं।
    पिस्ता में मौजूद विटामिन बी-6 इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखता है।

    source: patrika

    Share and Enjoy !

    0Shares
    0 0