दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर की वजह से लीवर ट्रांसप्लांट हुआ कामयाब

    0
    196
    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर की वजह से लीवर ट्रांसप्लांट हुआ कामयाब

    नई दिल्लीः दिल्ली में शाम के वक़्त और बारिश में ट्रैफिक की हालत क्या होती है ये हर कोई जानता है ट्रैफिक जाम को लेकर आप अक्सर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की बुराई भी करते होंगे, लेकिन आज हम आपको उसी ट्रैफिक पुलिस के उस कारनामे को बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप भी ट्रैफिक पुलिस के इन जवानों की तारीफ करने को मजबूर हो जाएंगे. कहते है. ज़रूरत के वक़्त अगर मदद समय पर पहुंच जाए तो उससे बेहतर कुछ नहीं होता. और कुछ ऐसा ही कर के दिखाया है.

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर की वजह से लीवर ट्रांसप्लांट हुआ कामयाब

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जब इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) में एडमिट एक लिवर के मरीज को लिवर ट्रांसप्लांट किया जाना था. लिवर पटना ने फ्लाइट के जरिये इंद्रा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर 6 बजकर 44 मिनट पर पहुंचा. पहले से तैयार ट्रैफिक पुलिस ने लिवर को ले जा रही एम्बुलेंस को स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर दिया.

    दिल्ली में लगातार हो रही बारिश और शाम के वक़्त पीक आवर में सामान्य ट्रैफिक के बीच एम्बुलेंस को 6 बजकर 55 मिनट पर ILBS हॉस्पिटल पहुंचा दिया. यानी शाम के वक़्त जिस 13 किलोमीटर के सफर को पूरा करने में 45 मिनट से 1 घंटे का वक़्त लगता है उसे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ग्रीन कॉरिडोर की मदद से महज 11 मिनट में करवा दिया जिसके बाद मरीज के लिवर की सफर सर्जरी भी हो गई. यानी अंत भला तो सब भला.

    source: zeenews

    Share and Enjoy !

    0Shares
    0 0