बंदियों के परिजन एक नवंबर से जेलों में मुलाकात कर सकेंगे

    0
    226

    [ad_1]


    बंदियों के परिजन एक नवंबर से जेलों में मुलाकात कर सकेंगे


     


    भोपाल : शुक्रवार, अक्टूबर 23, 2020, 23:32 IST

     राज्य शासन ने जेलों में परिरुद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात को एक नवंबर से प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है। अब जेलों में परिरूद्ध बंदियों के परिजन जेलों में जाकर उनसे मुलाकात कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने 21 अगस्त 2020 को जेलों में कोरोना वायरस बीमारी से बचाव हेतु बंदियों की परिजनों से मुलाकात को 31 अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया था। शासन द्वारा जारी परिपत्र अनुसार बंदियों की परिजनों से मुलाकात के दौरान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी राज्य सरकार के निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।


    अलूने

    [ad_2]

    Source link

    Share and Enjoy !

    0Shares
    0 0