मिल्खा सिंह WHO के सदभावना दूत बने, फैलाएंगे जागरुकता

    0
    239

    नई दिल्ली : महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र में फिटनेस संबंधी गतिविधियों के लिये सद्भावना दूत बनाया है. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा डब्ल्यूएचओ सीयर की गैर संक्रामक बीमारियों से बचाव और उन पर काबू करने की योजनाओं का प्रचार करेंगे. डब्ल्यूएचओ की दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल ने कहा ,‘‘ स्वास्थ्य के लिये फिटनेस संबंधी गतिविधियों को बढावा देना अहम है.मिल्खा सिंह जैसे महान एथलीट के इससे जुड़ने से इसे और कामयाबी मिलेगी.’’
    उन्होंने कहा कि हर साल डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया में गैर संक्रामक बीमारियों से करीब 85 लाख मौतें होती है और ये सभी जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं को लेकर है. नियमित व्यायाम से हदय रोग , हदयाघात, मधुमेह और कैंसर जैसी गैर संक्रामक बीमारियों का खतरा कम हो सकता है.’’

    Share and Enjoy !

    0Shares
    0 0