विश्व के सबसे बड़े सोलर फ्लोटिंग प्लांट को समयावधि में पूर्ण करें
विश्व के सबसे बड़े सोलर फ्लोटिंग प्लांट को समयावधि में पूर्ण करें
मंत्री श्री डंग ने की ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग ऊर्जा संयत्र की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल : सोमवार, जनवरी 11, 2021, 18:19 IST
नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने आज खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर सागर में तीन हजार करोड़ रूपये से स्थापित होने वाले 600 मेगावाट क्षमता के विश्व के सबसे बड़े सोलर फ्लोटिंग प्लांट की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर समय-सीमा में प्रोजेक्ट पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री डंग ने कहा कि खण्डवा जिले में ताप, विद्युत और जल परियोजना के साथ अब सौर ऊर्जा विद्युत परियोजना भी स्थापित होने जा रही है। इससे खण्डवा जिला बहुत बड़ा पावर हब बन जाएगा। खण्डवा जिला सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक नारायण पटेल और देवेन्द्र वर्मा, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री दीपक सक्सेना भी उपस्थित थे।
ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यटन, जल, भूमि संरक्षण का भी लाभ मिलेगा
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री डंग ने बताया कि प्लांट का विकास एक बहुउदेश्यीय परियोजना के रूप में किया जाएगा। इससे बिजली उत्पादन के साथ पर्यटन, जल संरक्षण्, भूमि संरक्षण आदि अन्य उद्देश्यों की पूर्ति भी होगी। पावर प्लांट की डीपीआर इसी माह तैयार हो जायेगी और जुलाई के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जुलाई 2023 तक ओंकारेश्वर सागर में सोलर फ्लोटिंग पावर प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करना प्रारंभ कर देगा। इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर सागर में जल स्तर हर मौसम में लगभग स्थिर रहता है इसी लिये परियोजना के लिये नर्मदा व कावेरी नदी के संगम के पास लगभग 2000 हेक्टेयर स्थल का चयन फ्लोटिंग पावर संयत्र के लिये किया गया है।
सस्ती होती है सौर ऊर्जा, प्रदेश में पाँच हजार मेगावाट की नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाएँ है
मंत्री श्री डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण देश में सौर एवं पवन ऊर्जा संयत्र स्थापित हो रहे है। देश में 2022 तक 175 गीगावाट नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादन का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश में अब तक लगभग 5 हजार मेगावाट नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना हो चुकी है। सौर ऊर्जा की बिजली ताप विद्युत की तुलना में काफी सस्ती होती है और इसके प्रोजेक्ट का मेटिंनेंस बहुत कम होता है। उन्होंने कहा कि ताप विद्युत परियोजनाओं में प्रदूषण अधिक होता है और एक सीमा के बाद कोयला भण्डारों के खत्म होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि खण्डवा जिले के ग्राम छिरवेल में 200 मेगावाट और ओंकारेश्वर में 600 मेगावाट मिलाकर कुल 800 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादित होने लगेगी। जो देश के किसी एक जिले में सर्वाधिक उत्पादन होगा।
पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव अध्ययन के लिये निविदा जारी होगी
प्रबंध संचालक श्री दीपक सक्सेना ने बताया कि इंटरनेशल फायनेंस कार्पोरेशन, वर्ल्ड बैंक और पावररग्रिड ने परियोजना में विकास के लिये सैद्धांतिक सहमति दे दी है इसी माह पावरग्रिड द्वारा परियोजना क्षेत्र से खण्डवा सब स्टेशन तक ट्रांसमिशन लाइन रूट सर्वे शुरू हो जाएगा। परियोजना क्षेत्र के पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव के अध्ययन के लिये भी निविदा प्रारंभ की जा रही है। मध्यप्रदेश पावर मेनेजमेंट कम्पनी द्वारा 400 मेगावाट विद्युत क्रय किये जाने के लिये सहमति दी जा चुकी है।
सुनीता दुबे बृजेन्द्र शर्मा
- जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गणतंत्र दिवस पर दी शुभकामनाएँ - January 25, 2021
- WHO guideline on ensuring balanced national policies for access and safe use of controlled medicines - January 25, 2021
- Living near trees may prevent vascular damage from pollution - January 25, 2021
- राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी - January 25, 2021
- WHO Information Notice for IVD Users 2021/01 - January 25, 2021
- Recruitment the post of Junior Pharmacovigilance Associate 3rd Feb 2021 - January 25, 2021
- Health Tips How To Get Rid Of White Hair - January 25, 2021
- Despite some advances, women still face disparities of the global burden of stroke - January 25, 2021
- मुख्यमंत्री श्री चौहान से मंत्री श्री भदौरिया की चाय पर चर्चा - January 25, 2021
- GACVS COVID-19 Vaccine Safety subcommittee meeting to review reports of deaths of very frail elderly individuals vaccinated with Pfizer BioNTech COVID-19 vaccine, BNT162b2 - January 25, 2021