समाज के वंचित वर्गों के कल्याण में अजाक्स की महत्वपूर्ण भूमिका
समाज के वंचित वर्गों के कल्याण में अजाक्स की महत्वपूर्ण भूमिका
रायसेन में अजाक्स के जिला अधिवेशन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल : रविवार, जनवरी 10, 2021, 20:17 IST
अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अधिकारियों, कर्मचारियों के हितों और उनके अधिकारों के संरक्षण के साथ ही समाज के वंचित, शोषित वर्ग के लोगों के कल्याण में अजाक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने म.प्र. अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) की जिला इकाई द्वारा आज रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में कही।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने पूरे समाज के कल्याण और बेहतरी के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को शिक्षित और जागरूक बनाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजाक्स अधिकारियों, कर्मचारियों के हितों के लिए निरंतर काम कर रहा है। उन्होंने अजाक्स द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों से जुड़े अनेक मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट करने पर कहा कि इनके निराकरण के लिए वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अजाक्स में छोटे से लेकर सभी बड़े अधिकारी, कर्मचारी सदस्य हैं। वे भी यह सुनिश्चित करें कि इस वर्ग के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं के लिए प्रारंभ की गई पीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के पथ विक्रेताओं के लिए भी स्ट्रीट वेण्डर योजना प्रारंभ की गई।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित वर्ग के लोग जब पढ़-लिखकर आगे आएंगे तो केवल इस समुदाय का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनाने की मुख्यमंत्री जी की जो सोच है उसमें अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों का पूरा योगदान रहेगा। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों को रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव श्री जेएन कंसोटिया, आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक, प्रांतीय महासचिव इंजीनियर श्री एसएल सूर्यवंशी, संभागीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल धनवाल तथा जिला अध्यक्ष श्री जीएल बरगले ने भी संबोधित किया।
महेश दुबे
- एनसीसी केडेट्स के लिये आज का दिन गौरवशाली - January 15, 2021
- British PM tells public to stay home as deaths soar - January 15, 2021
- Pharmacy Chains Ready to Supply COVID-19 Vaccines to Americans - January 15, 2021
- New COVID-19 treatment trial results published - January 15, 2021
- Health Highlights: Jan. 15, 2021 - January 15, 2021
- मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगरौली से करेंगे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ - January 15, 2021
- What Are the Four Types of Neck Dissection? Purpose - January 15, 2021
- Making a hospital space feel psychologically safer helped South African health workers - January 15, 2021
- UPL Limited Urgent Opening for Production Utility Operator Instrument Technician Fitter Apply Now - January 15, 2021
- Biden Unveils $1.9 Trillion Coronavirus ‘Rescue’ Plan - January 15, 2021