साइड इफेक्ट से बचाता है आड़ू, ये हैं सेहतभरे फायदे

    0
    1004

    जयपुर।

    शरीर से विषैले तत्त्वों को बाहर निकालकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आड़ू पेट और लिवर को भी दुरुस्त रखता है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटिन विटामिन-ए का निर्माण करता है जो रेटिना को स्वस्थ रखने के साथ आंखों की रोशनी भी बढ़ाता है। यह  एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो बे्रस्ट कैंसर की आशंका को कम करने के साथ कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट से भी बचाता है। एनीमिया  के रोगियों के लिए यह फायदेमंद है।

    न्यूट्रीशन इंडेक्स

    175 ग्राम आड़ू लगभग 68  कैलोरी ऊर्जा प्रदान करता है। इसमें 10 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट और 6 फीसदी फाइबर होता है। साथ ही इसमें 11 फीसदी विटामिन-ए और 19 फीसदी विटामिन-सी होता है। आड़ू मेंं बहुत कम फैट (1 प्रतिशत) होता है इसलिए डाइटिंग करने वालों के लिए यह अच्छा होता है। इसमें कैल्शियम, पोटैशियम व आयरन तत्त्व होते हैं।

    कितनी मात्रा जरूरी

    प्रतिदिन 2-3 आड़ू खाए जा सकते हैं।

    ध्यान रखें…

    इसे दूसरे फलों के साथ मिलाकर न खाएं। भोजन के तुरंत बाद खाने की बजाए इसे आधे घंटे बाद खाएं।

    इनके लिए मनाही

    जिन्हें एलर्जी और शरीर में सूजन की समस्या हो वे इसे खाने से पहले डॉक्टरी सलाह लें।

    Share and Enjoy !

    0Shares
    0 0