EXCLUSIVE: ‘दिल’ इस तरह से देता है अटैक के संकेत, ये हैं दिल्‍ली के टॉप 10 हार्ट हॉस्पिटल

    0
    200
    EXCLUSIVE: 'दिल' इस तरह से देता है अटैक के संकेत, ये हैं दिल्‍ली के टॉप 10 हार्ट हॉस्पिटल

    डॉ. अमित मित्‍तल
    विशेषज्ञता: कॉरनेरी एण्‍ड पैरीफेरियल एंजियोग्राफी, एंजियोप्‍लास्‍टी, पेसमेकर, ICT & CRT डिवाइस इंप्‍लांटेशन आदि
    OPD का समय / दिन: 4:00 PM – 7:00 PM (सोम & गुरु) / :12:00 PM – 4:00 PM (मंगल & शुक्र) /  9:00 AM – 12:00 Pm (बुध और शनि)नई दिल्‍ली: उम्र दराज लोगों को हृदय रोग की बीमारी अब बीते समय की बात हो चुकी है, अब आलम यह है कि बेहद छोटी उम्र के नौजवानों को हृदय से संबंधित बीमारियां हो रही है. सोमवार को मुंबई से लंदन जा रहे महज 23 वर्ष के युवक को हार्ट अटैक आना इस बात का बेहद ताजा उदाहरण है. हृदय रोग की बढ़ती बीमारियों को लेकर हृदयरोग विशेषज्ञ की यही सलाह हैं कि आपको समय-समय पर अपने हृदय और ब्‍लड प्रेशर की जांच कराते रहना चाहिए.

    दिल्‍ली के इंद्रप्रस्‍थ अपोलो हॉस्पिटल के हृदय विशेज्ञष विशेषज्ञ के डॉ. अमित मित्‍तल अनुसार, अक्‍सर तेज पसीने के साथ सीने में तेज दर्द या हार्ट अटैक आने के बाद लोग अपनी हृदय संबं‍धी बीमारी के बाबत सतेच होते हैं. लेकिन, तब तक आपका हार्ट पूरी तरह से कमजोर हो चुका होता है. यदि आप हार्ट अटैक जैसी स्थिति से बचना चाहते हैं तो अपको उन लक्षणों को पहचाना होगा, जो आपको लगातार दिल के कमजोर होने के संकेत देते हैं.

    इन लक्षणों से आप पहचान सकते हैं हृदय की बीमारी
    इंद्रप्रस्‍थ अपोलो हॉस्पिटल के हृदय विशेज्ञष विशेषज्ञ के डॉ. अमित मित्‍तल अनुसार, हृदय रोग से पीडि़त मरीजों दिल से मिलने वाले संकेतों को सामान्‍य बात या किसी अन्‍य बीमारी से जोड़कर देख लेते हैं. इन संकेतों को नजरअंदाज करना हृदय की बीमारी को बेहद घातक बना देती है. यदि इन लक्षणों पर समय रहते ध्‍यान दिया जाए,  तो हार्ट अटैक से बचा जा सकता है.

    हृदय की बीमारी के क्‍या हैं संकेत 
    01. बेचैनी या घबराहट
    02. हाथ, कमर, गर्दन, जबड़े में दर्द
    03. खाने के कुछ देर बाद पेट में दर्द
    04. सांस लेने में तकलीफ
    05. तेज पसीना आना
    06. उल्‍टी की शंका होना
    07. चक्‍कर आना
    08. व्‍यायाम के बाद सीने में दर्द
    09. भारी काम करने के बाद सीने में दर्द
    10. दिल की धड़कनों का असामान्‍य होना

    इन लक्षण के हृदय रोग मरीज OPD में करें डॉक्‍टर से संपर्क
    प्रारंभिक लक्षण महसूस होने पर ओपीडी में हृदय रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें. दिल्‍ली के सरकारी अस्‍पतालों में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे औ निजी अस्‍पतालों में सुबह 9:30 बजे शुरू होती है. डॉक्‍टर का अप्‍वाइंटमेंट आप संबंधित अस्‍पताल के फोन नंबर या वेब साइट से ऑन लॉइन हासिल कर सकते हैं.

    ऐसे लक्षणों पर हॉस्पिटल की इमरजेंसी में जाना है बेहतर
    आपको तेज बेचैनी, सीने में तेज दर्द, घबराहट जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो आपको हॉस्पिटल की इमरजेंसी में जाना चाहिए. जांच के बाद इमरजेंसी के ड्यूटी डॉक्‍टर हृदय रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर इलाज शुरू कर देंगे. यदि आपने पसंद के डॉक्‍टर को ही दिखाना चाहते है तो इस बाबत आप इमरजेंसी के ड्यूटी डॉक्‍टर को बता सकते हैं.

    वरिष्‍ठ डॉक्‍टर को दिखाने के लिए जरूरी है रेफरेंस लेटर
    यदि आप सीनियर डॉक्‍टर को सीधे दिखाना चाहते हैं तो आपके लिए रेफरेंस लेटर जरूरी है. इसके लिए, वर्तमान में इलाज कर रहे डॉक्‍टर आपको विशेषज्ञ डॉक्‍टर को रिफर कर सकते हैं. इसी रेफरेंस के जरिए आप सीनियर डॉक्‍टर से अपनी बीमारी का इलाज करा सकते हैं.

    एम्‍स में ऐप के जरिए भी ले सकते हैं अप्‍वाइंटमेंट 
    हृदय रोग विशेषज्ञों का अप्‍वाइंटमेंट लेने के लिए अब आप एम्‍स के मोबाइल ऐप का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं. इस मोबाइल ऐप का नाम ‘THE AIIMS APP’ है. इसे गूगल प्‍ले स्‍टोर या एम्‍स की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल किया जा सकता है.

    ये हैं हृदय रोग के इलाज से संबंधित दिल्‍ली के दस बड़े हॉस्पिटल और उनके डॉक्‍टर

    * इंद्रप्रस्‍थ अपोलो हॉस्पिटल
    पता: सरिता विहार, दिल्‍ली मथुरा रोड, नई दिल्‍ली -110076
    फोन नंबर : + 91 – 8800990000
    वेबसाइट : https://delhi.apollohospitals.com

    हृदय रोग विशेषज्ञ
    डॉ. भाबा नंद दास
    विशेषज्ञता: CABG, ऐऑर्टिक ऐन्यरिज़म सर्जरी, वॉल्‍ब रिप्‍लेसमेंट
    OPD का समय / दिन: 4:30PM-5PM / सोम से शुक्र

    डॉ. अमित मित्‍तल
    विशेषज्ञता: कॉरनेरी एण्‍ड पैरीफेरियल एंजियोग्राफी, एंजियोप्‍लास्‍टी, पेसमेकर, ICT & CRT डिवाइस इंप्‍लांटेशन आदि
    OPD का समय / दिन: 4:00 PM – 7:00 PM (सोम & गुरु) / :12:00 PM – 4:00 PM (मंगल & शुक्र) /  9:00 AM – 12:00 Pm (बुध और शनि)

    डॉ. केके सक्‍सेना  
    विशेषज्ञता: पेसमेकर इंप्‍लांटेशन, वाल्‍वोप्‍लास्‍टी, कॉरनेरी एण्‍ड पैरिफेरियल इंटरवेंशन
    OPD का समय / दिन: 12PM – 1:45 PM (सोम, बुध, शुक्र) / 10AM – 12 PM (मंगल, गुरु, शनि)

    डॉ. एसके गुप्‍ता 
    विशेषज्ञता – इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, एंजियोप्‍लास्‍टी, एंजियोग्राफी, पेसमेकर इंप्‍लांटेशन, वाल्‍वुलर डिलेटेशन, वॉल्‍वोप्‍लास्‍टी, क्‍लोजर ऑफ होल्‍स इन हार्ट आदि
    OPD का समय / दिन: 12:30 PM – 1:45 PM (सोम, बुध, शुक्र) / 2PM – 6PM (मंगल, गुरु, शनि)

    डॉ. राजीव राजपूत
    विशेषज्ञता: कार्डियोवास्‍कुलर इंटरवेंशन एण्‍ड इमेजिंग
    OPD का समय / दिन: 9AM – 12 PM (सोम, बुध, शुक्र) / 12PM – 1:45PM (मंगल, गुरु, शुक्र)

    डॉ. विपुल रॉय
    विशेषज्ञता: एंजियोप्‍लास्‍टी, एडवांस पेसमेकर, ICD हैंडलिंग एण्‍ड इम्‍युनोलॉजी ऑफ कॉरनेरी
    OPD का समय / दिन: 11AM-12PM (सोम, बुध, शुक्र) /  2PM-4PM (मंगल, गुरु, शुक्र)

     

    * मेदांता द मेडीसिटी
    पता: चौधरी बख्‍तावर सिंह रोड, सेक्‍टर 38, गुरुग्राम, हरियाणा – 122001
    फोन नंबर : 0124 – 4141414
    वेबसाइट : http://www.medanta.org/gurugram/

    हृदय रोग विशेषज्ञ

    डॉ. नरेश त्रेहान
    विशेषज्ञता:  कार्डियोथोरैसिक सर्जरी, कार्डियोवैस्कुलर सर्जरी, न्यूनतम इनवैसिव कार्डियेक सर्जरी आदि
    OPD का समय / दिन: 8:30am – 6:30pm / सोम से शनि

    डॉ. सुरिंदर बजाज
    विशेषज्ञता: वैस्‍कुलर सर्जरी , कार्डियोथोरैसिक सर्जरी आदि
    OPD का समय / दिन: 8:30am – 6:30pm / सोम से शनि

    डॉ. विजय कोहली 
    विशेषज्ञता: कार्डियोथोरैसिक सर्जरी,  हार्ट ट्रांसप्‍लांटेशन, कॉरनेरी आर्टरी बाईपास आदि
    OPD का समय / दिन: 8:30am – 6:30pm / सोम से शनि

    डॉ. विजय चोपड़ा
    विशेषज्ञता: प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी, क्‍लीनिकल कार्डियोलॉजी, हार्ट फेल
    OPD का समय / दिन: 8:30am – 6:30pm / सोम से शनि

    डॉ. रजनीश कपूर
    विशेषज्ञता: ओपेन हार्ट सर्जरी, कंजेंटल हार्ट डिसीज, हार्ट ट्रांसप्लांट
    OPD का समय / दिन: 8:30am – 6:30pm / सोम से शनि

    डॉ. पंकज बाजपेयी
    विशेषज्ञता: पैड्येट्रिक कार्डियोलॉजी, कंजेनिटल हार्ट डिसीज
    OPD का समय / दिन: 8:30am – 6:30pm / सोम से शनि

    *फोर्टिस एस्‍कार्ट्स हॉस्पिटल
    पता: ओखला रोड, न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी, हॉली फेमिली हॉस्पिटल, नई दिल्‍ली
    फोन नंबर : +91-11-47135000
    वेबसाइट : http://www.fortisescorts.in

    हृदय रोग विशेषज्ञ

    डॉ. अशोक सेठ
    कॉरनेरी वैस्क्यलर इंटरवेंशन, स्‍टंट ग्राफ्टिंग, क्रोटिड स्‍टेंटिंग, IVC फिल्‍टर प्‍लेसमेंट, पैरीफेरल वैस्‍क्‍यलर स्‍टेंटिंग आदि.
    OPD का समय / दिन:  2PM से 6 PM / सोम, बुध, शुक्र

    डॉ. अतुल माथुर
    विशेषज्ञता : कॉरनेरी वैस्क्यलर इंटरवेंशन, स्‍टंट ग्राफ्टिंग, क्रोटिड स्‍टेंटिंग, IVC फिल्‍टर प्‍लेसमेंट, पैरीफेरल वैस्‍क्‍यलर स्‍टेंटिंग आदि.
    OPD का समय / दिन: 11am-3:30pm / मंगल, गुरु, शनि

    डॉ. प्रवीण अग्रवाल
    विशेषज्ञता: कॉरनेरी आर्टरी ब्‍लॉकेज, ड्रग इल्‍यूटिंग स्‍टेंट, इंट्रावैस्‍क्‍यलर अल्‍ट्रासाउंड, प्रेशर वायर, स्‍टंट ग्राफ्टिंग आदि
    OPD का समय / दिन: 9AM-4PM /मंगल, गुरु, शनि

    डॉ विनय जेटली
    विशेषज्ञता: इंवेसिव प्रोसीजर, एंजियोग्राफी, स्‍टेंटिंग, डिवाइस इंप्‍लांटेशन- पेसमेकर, COMBO डिवाइस, इलेक्‍ट्रोफिजियोलॉजी आदि.
    OPD का समय / दिन: 11am-2pm / मंगल, गुरु, शनि

    * दिल्‍ली हार्ट एण्‍ड लंग इंस्‍टीट्यूट
    पता : 3, एमएमII, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, नई दिल्‍ली – 110055
    फोन : 011-4299 9999
    वेबसाइट : http://www.dhli.in/

    डॉ. मुबीन मोहम्‍मद 
    विशेषज्ञता: कार्डियेक सर्जरी, वाल्‍व रिपेयर सर्जरी, सर्जरी ऑफ ओर्टा, वैस्‍कुलर सर्जरी
    OPD का समय / दिन: 10:00am – 12:00pm / 3:00pm – 5:00pm (सोम से शुक्र)

    डॉ. सुब्रत लहरी 
    विशेषज्ञता: कॉरनेरी एंजियोग्राफी एण्‍ड एंजियोप्‍लास्‍टी, पेसमेकर इंप्‍लांटेशन, ICD इंप्‍लांटेशन, कॅरोटिड एंजियोप्‍लास्‍टी, रेनल एंजियोप्‍लास्‍टी आदि.
    OPD का समय / दिन: 9:00am – 11:00am (मंगल, गुरु, शनि)

    * मैक्‍स स्‍मार्ट सुपर स्‍पेशिएलिटी हॉस्पिटल
    पता: 1&2,  प्रेस इंक्‍लेव रोड, मंदिर मार्ग, साकेत, नई दिल्‍ली – 110017
    फोन : 011-7121 2121
    वेबसाइट: https://www.maxhealthcare.in/

    डॉ. राजीव अग्रवाल 
    विशेषज्ञता : कॉरनेरी इंटरवेंशन एण्‍ड वाल्‍वोप्‍लास्‍टी, इलेक्‍ट्रोफिजियोलॉजी स्‍टडी, डिवाइट इंप्‍लांटेशन, डिवाइस क्‍लोजर, पैरिफेरियल इंटरवेंशन्‍स, रेनल आर्टरी इंबोलाइजेशन आदि.
    OPD का समय / दिन: 12pm-3pm (सोम और गुरु) / 3pm-6pm (मंगल और शुक्र) / 9pm-12pm (बुध और शनि)

    डॉ. रुपेन गुप्‍ता 
    विशेषज्ञता: कॉरनेरी इंटरवेंशन, इलेक्‍ट्रोफिजियोलॉजी स्‍टडी, रेडियो फ्रिक्‍वेंसी एब्‍लाटेशन, डिवाइस इंप्‍लांटेशन, पैरिफेरियल इंटरवेंशन, रेनल आटर्री इंबोलाइजेशन, बैलून वाल्‍वोप्‍लास्‍टी आदि.
    OPD का समय / दिन: 8AM – 2PM (सोम, बुध, शुक्र) / 2PM – 8 PM (मंगल, गुरु, शनि)

    डॉ. रजनीश अरोड़ा 
    विशेषज्ञता: हार्ट फेल सर्जरी, ECMO, लेप्‍फट वेंट्रिकुलर असिस्‍ट डिवाइस, हार्ट इंप्‍लांटेशन, रोबोटिक कार्डियेक सर्जरी, कार्डियेक सर्जरी, कॉरनेरी आर्टरी बाइपस ग्राफ्टिंग, वाल्‍व रिप्‍लेसमेंट एण्‍ड रिपयेर, आर्टिअल सेप्‍टल डिफेक्‍ट आदि.
    OPD का समय / दिन: उपलब्‍धता के अनुसार

    * मैक्‍स स्‍मार्ट सुपर स्‍पेशिएलिटी हॉस्पिटल
    पता: 108, आईपी एक्‍सटेंशन, पटपड़गंज, नई दिल्‍ली – 110092
    फोन : 011-7121 2121
    वेबसाइट: https://www.maxhealthcare.in/

    डॉ. विनीता अरोड़ा
    विशेज्ञषता: कार्डियेक इलेक्‍ट्रोफिजियोलॉजी, कार्डियेक इंजियोप्‍लास्‍टी और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्‍ट
    OPD का समय / दिन: 12:00pm -2:00pm (मंगल) / 12:00pm-2:00pm (गुरु)

    डॉ. केवल कृष्‍ण 
    विशेषज्ञता: कार्डियेक सर्जरी, हार्ट ट्रांस्‍प्‍लांटेशन एण्‍ड असिस्‍ट डिवाइसेज, ECMO सपोर्ट, रेडो सर्जरी, होगोग्राफ्ट सर्जरी, ऑफ पंप कॉरनेरी आर्टरी बाइपास सर्जरी, मिटरल वाल्‍व रिप्‍लेसमेंट,
    OPD का समय / दिन:  9 am – 1 pm (सोम) /  11 am- 1 pm (गुरु) /  1 pm- 5 pm (शनि)

    * आल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
    पता: एम्‍स कैंपस, अंसारी नगर ईस्‍ट, नई दिल्‍ली – 110029
    फोन: 011-26589142
    वेबसाइट: https://www.aiims.edu/en.html

    डॉ. विनय कुमार बहल
    विशेषज्ञता : कार्डियोलॉजी
    NEW CASE OPD का समय / दिन: 11:30 AM- 1:30 PM – (सोम)
    GENERAL OPD का समय / दिन: 9:30 AM-11:30AM (बुध)
    कॉरनेरी क्‍लीनिक का समय / दिन : 1PM – 2PM (गुरु)

    डॉ. अनीता सक्‍सेना
    विशेषज्ञता : कार्डियोलॉजी
    GENERAL OPD का समय / दिन: 9:30 AM-11:30AM (बुध) / 2PM (शुक्र)

    डॉ. श्‍याम सुंदर कोठारी
    विशेषज्ञता : कार्डियोलॉजी
    NEW CASE OPD का समय / दिन:  11:30 AM- 1:30 PM – (सोम)
    GENERAL OPD का समय / दिन: 9:30 AM-11:30AM (बुध)

    डॉ. बलराम भार्गव 
    विशेषज्ञता : कार्डियोलॉजी
    NEW CASE OPD का समय / दिन:  11:30 AM- 1:30 PM – (सोम)
    GENERAL OPD का समय / दिन:  2PM (शुक्र)

    डॉ. केवल चंद्र गोस्‍वामी
    विशेषज्ञता : कार्डियोलॉजी
    GENERAL OPD का समय / दिन: 9:30 AM-11:30AM (बुध) / 2PM (शुक्र)
    कॉरनेरी क्‍लीनिक का समय / दिन : 1PM – 2PM (गुरु)

    डॉ. राजीव नारंग
    विशेषज्ञता : कार्डियोलॉजी
    NEW CASE OPD का समय / दिन:  11:30 AM- 1:30 PM – (सोम)
    GENERAL OPD का समय / दिन:  2PM (शुक्र)
    कॉरनेरी क्‍लीनिक का समय / दिन : 1PM – 2PM (गुरु)

    डॉ. संदीप सेठ
    विशेषज्ञता : कार्डियोलॉजी
    NEW CASE OPD का समय / दिन:  11:30 AM- 1:30 PM – (सोम)
    GENERAL OPD का समय / दिन:  2PM (शुक्र)
    Heart Failure क्‍लीनिक का दिन / समय : 1PM – 2PM (गुरु)

    डॉ. संदीप मिश्र
    विशेषज्ञता : कार्डियोलॉजी
    NEW CASE OPD का समय / दिन:  11:30 AM- 1:30 PM – (सोम)
    GENERAL OPD का समय / दिन: 9:30 AM-11:30AM (बुध)
    कॉरनेरी क्‍लीनिक का समय / दिन : 1PM – 2PM (गुरु)

    डॉ. राकेश यादव 
    विशेषज्ञता : कार्डियोलॉजी
    GENERAL OPD का समय / दिन: 9:30 AM-11:30AM (बुध)
    Heart Failure क्‍लीनिक का दिन / समय : 1PM – 2PM (गुरु)

    डॉ. नितीश नाइक 
    विशेषज्ञता : कार्डियोलॉजी
    NEW CASE OPD का समय / दिन:  11:30 AM- 1:30 PM – (सोम)
    GENERAL OPD का समय / दिन: 9:30 AM-11:30AM (बुध)

    * बीएके सुपर स्‍पेशियालिटी हॉस्पिटल
    पता: बिल्डिंग नंबर 5, पूसा रोड, राजेंद्र नगर, नई दिल्‍ली – 110005
    फोन : 011-3040 3040 / 011-3065 3888
    वेबसाइट : http://www.blkhospital.com/

    डॉ. अजय कौल 
    विशेषज्ञता: आर्टेरियल कॉरनेरी बाइपास सर्जरी, पेड्रयेटिक कार्डियल सर्जरी, वॉल्‍ब रिपेयर्स, कार्डिक फेल्‍योर सर्जरी, हार्ट ट्रांसप्‍लांट, वेंटिकुलर असिस्‍ट डिवाइस आदि.
    OPD का समय / दिन: 9:00 am to 5:00 pm (सोम से शनि)

    डॉ. सुभाष चंद्र
    विशेषज्ञता: कॉरनेरी इंटरवेंशन, एंजियोप्‍लास्‍टी, रोआब्‍लेशन, स्‍ट्रेक्‍चरल हार्ट डिसीज, इंडोवैस्‍कुल इंटरवेंशन, पेसमेकर इंप्‍लांटेशन, ड्यूल चेंबर पेसमेकर इंप्‍लांटेशन, वेंट्रिकुलर पेसमेकर और CRT-D.
    OPD का समय / दिन: 2:00 pm to 5:00 pm (सोम) / 11:00 am to 2:00 pm (गुरु)

    डॉ. नीरज भल्‍ला
    विशेषज्ञता: कॉम्‍प्‍लेक्‍स इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, पैरिफेरियल वॉस्‍कुलर प्रोसीजर्स आदि
    OPD का समय / दिन: 11:00 am to 2:00 pm (सोम) / 5:00 pm to 7:00 pm (मंगल) /  2:00 pm to 5:00 pm (शुक्र)

    डॉ सुशांत श्रीवास्‍तव
    विशेषज्ञता: हार्ट ट्रांसप्‍लांट सर्जन, वेस्‍कुलर सर्जरी आदि
    OPD का समय / दिन: 12:30 pm to 2:00 pm (सोम से शनि)

    डॉ. संजीव गेरा 
    विशेषज्ञता: क्रिटिकल केयर कार्डियोलॉजी, स्‍ट्रक्‍चरल हार्ट डिसीज, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, कम्‍युनिटी कार्डियोलॉजी प्रोग्राम आदि.
    OPD का समय / दिन: 2:00 pm to 5:00 pm (सोम) / 5:00 pm to 7:00 pm (शनि)

    * नेशनल हार्ट इंस्‍टीट्यूट
    पता: 49-50, कम्‍युनिटी सेंटर, डी ब्‍लॉक, ईस्‍ट ऑफ कैलाश, नई दिल्‍ली – 110065
    फोन: 011 4660 0700 / 011-46600700 / 011- 46606600
    वेबसाइट: http://www.nationalheartinstitute.com/

    डॉ. विनोद शर्मा
    विशेषज्ञता: एंजियोग्राफी, PTCA, इंट्रा कॉरनेरी स्‍टेंट, इंट्रा कॉरनेरी रेडिएशन स्‍टंट, नॉन कॉरनेरी इंटरवेंशन, बैलून वॉल्‍वोप्‍लास्‍टी, पैरिफेरियल इंटरवेंशन, पैरिफेरियल एंजियोग्राफी एण्‍ड एंजियोप्‍लास्‍टी आदि
    OPD का समय / दिन: 10am-12pm (सोम – शनि)

    * मेट्रो हॉस्पिटल एण्‍ड हार्ट इंस्‍टीट्यूट 
    पता: सेक्‍टर 12, नोएडा, उत्‍तर प्रदेश
    फोन: 9871124095
    वेबसाइट: https://www.metrohospitals.com/

    डॉ. पुरुषोत्‍तम लाल
    विशेषज्ञता: कार्डियेक एंजियोग्राफी एण्‍ड इंटरवेंशन्‍स, रोटेशनल एंजियोप्‍लास्‍टी, डॉयमंड ड्रिलिंग और आट्रेरी, नॉन सर्जिकल क्‍लोजर ऑफ होल, नॉन सर्जिकल वॉल्‍ब रिप्‍लेसमेंट आदि.
    OPD का समय / दिन: 09:00 am – 11:00 am (सोम से शनि)

    डॉ. जीवन पिल्‍लई
    विशेषज्ञता: कार्डियोथ्‍योरिक एण्‍ड वैस्‍कुलर सर्जन, कार्डियोलॉजिस्‍ट
    OPD का समय / दिन: 10:00 am – 12:00 pm (मंगल और शनि)

    डॉ. हेमंत मल्‍होत्रा
    विशेषज्ञता: इंटरवेंशरल कार्डियोलॉजी, नॉन-इंवैसिव कार्डियोलॉजी
    OPD का समय / दिन: 09:30 am – 5:30 pm (सोम से शनि)

    डॉ. ज्ञांति आरबी सिंह 
    विशेषज्ञता: ईकोकार्डियोलॉजी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्‍लास्‍टी, IVC फिल्‍टर इंसर्टेशन, पेसमेंकर इंप्‍लांटेशन, पैरिकार्डियल टैपिंग आदि.
    OPD का समय / दिन:  10am-5:30pm (मंगल, बुध, शुक्र, शनि) / 10am – 1pm (मंगल और गुरु)

     

    source : zeenews

    Share and Enjoy !

    0Shares
    0 0