Health Tips: Aloe Vera Is Not Only Beneficial But Also Harmful For Health, Learn How

    0
    179

    [ad_1]

    एलोवेरा को कई फायदों के लिए जाना जाता है.अगर आप इसमें नींबू और शहद को मिलाते हैं तो यह और भी कारगर वेट लॉस ड्रिंक बन जाती है. सौंदर्य उपचार में भी एलोवेरा बहुत कारगर माना जाता है.

    एलोवेरा का सीमित मात्रा में इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन जरुरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे एलोवेरा का अधिक इस्तेमाल आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

    • यदि आप एलोवेरा  का अत्याधिक सेवन करते हैं तो आपको पेट संबंधित परेशानियां हो सकती हैं. इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में करना चाहिए.
    • एलोवेरा  को स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. लेकिन स्किन पर भी एलोवेरा  के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा संबधित परेशानी हो सकती है. एलोवेरा  को चेहरे पर ज्यादा लगाने के कारण चेहरे पर रूखापन और बारीक दाने हो सकते हैं.
    • डायबिटीज के मरीजों के लिए एलोवेरा  का जूस सही नहीं है. बिना डॉक्टर की सलाह के वह इसका सेवन न करें.
    • एलोवेरा  के ज्यादा इस्तेमाल से लिवर से जुड़ी समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है. बेहतर यह है कि डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही आप एलोवेरा  का सेवन शुरू करें.

    यह भी पढ़ें:

    Corona Vaccination: देश में धीमी शुरुआत के बाद टीकाकरण अभियान में आयी तेजी, अब तक लगभग 16 लाख को लगा टीका

     

    Check out below Health Tools-
    Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

    Calculate The Age Through Age Calculator

    [ad_2]

    Source link

    Share and Enjoy !

    0Shares
    0 0